विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2015

केन्द्र को नहीं लेने देंगे जबरन किसानों की जमीन : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

केन्द्र को नहीं लेने देंगे जबरन किसानों की जमीन : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
मिर्जापुर:

भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वह केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री ने यहां गढ़मुक्तेश्वर में स्वामी अड़गड़ानन्द के दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे भूमि अधिग्रहण विधेयक के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किसी भी हालत में नहीं करने दिया जाएगा। किसानों की जमीन उनकी मर्जी के बिना नहीं ली जाने दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि खेती इस देश में रोजगार प्रदान करने का मुख्य माध्यम है। किसान सदियों से अपनी आजीविका के लिए अपनी जमीन का उपयोग करता आ रहा है। ऐसे में विकास के नाम पर अचानक उसकी जमीन छीन लेना उसके प्रति अन्याय है।

विकास के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार तरक्की के लिए धन की कमी नहीं होने देगी।

उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार देश की अनेक अन्य राज्यों की सरकारों के मुकाबले कहीं बेहतर काम कर रही है लेकिन मीडिया उन कार्यों को तवज्जो नहीं देता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमि अधिग्रहण विधेयक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, Land Acquisition Bill, Chief Minister Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Central Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com