बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि बिहार को लेकर क्या पार्टी की रणनीति और चुनाव गठबंधन व सीटों को लेकर कब तक आखिरी फैसला होने की उम्मीद हैं.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार के लोग जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार से मुक्ति चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'आज चुनाव आयोग ने मुक्ति की तारीख की घोषणा कर दी है और हमारी कोशिश है कि लाइक माइंडेड पार्टियां एक साथ आएं, हम विचारधारा के अनुसार गठबंधन बनाकर चुनाव में जाएंगे.'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'सतत विकास में बिहार का रिकॉर्ड देश में सबसे खराब है. जिस तरह से प्रवासी कामगारों को ठोकर खाना पड़ा और उनकी जो दुर्दशा हुई है यह सब हमारे लिए महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा होंगे.'
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लालू यादव ने ट्विटर पर दिया नया नारा- "उठो बिहारी, करो तैयारी... अबकी बारी"
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि कोविड काल में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को होगा, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार : BJP कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के समर्थकों को लाठी-डंडे से पीटा, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे; देखिए VIDEO
चुनाव आयोग के अनुसार विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं