शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)
मुंबई:
बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने नोटबंदी के मामले में विपक्ष के साथ जाने का ऐलान किया है. शिवसेना के सांसद बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर नोटबंदी के प्रस्ताव का कड़ाई से विरोध करने वाले हैं. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में ये प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करनेवाला है.
शिवसेना ने ऐलान किया है कि उसके सांसद इस प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा होंगे. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस बात पर मनाने के लिए खुद ममता बनर्जी ने फोन किया था. इसके बाद उद्धव ने मुंबई में अपने घर पर सांसदों की बैठक बुलाकर उनसे मंत्रणा की. बैठक में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते भी शरीक हुए.
बैठक के बाद पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने NDTV इंडिया से बात करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला शिवसेना से पूछ कर नहीं लिया गया है, जनता के हित के मुद्दे पर शिवसेना किसी के भी साथ जा सकती है. क्या ममता, क्या मुलायम?
अपने दावे को और मजबूती से रखते हुए राउत ने याद दिलाया कि एक जमाने में ममता उनके साथ रही है और वे जनसमर्थन प्राप्त नेता हैं. अपनी भूमिका को और वजनदार बनाने के लिए शिवसेना राष्ट्रपति से मिलकर मांग करेगी कि ग्रामीण इलाकों में रसूख रखती ज़िला बैंकों पर लगी नोटबंदी हटाई जाए, ताकि वहां भी नोटों की अदला-बदली के साथ अन्य काम हो सकें.
शिवसेना ने ऐलान किया है कि उसके सांसद इस प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा होंगे. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस बात पर मनाने के लिए खुद ममता बनर्जी ने फोन किया था. इसके बाद उद्धव ने मुंबई में अपने घर पर सांसदों की बैठक बुलाकर उनसे मंत्रणा की. बैठक में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते भी शरीक हुए.
बैठक के बाद पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने NDTV इंडिया से बात करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला शिवसेना से पूछ कर नहीं लिया गया है, जनता के हित के मुद्दे पर शिवसेना किसी के भी साथ जा सकती है. क्या ममता, क्या मुलायम?
अपने दावे को और मजबूती से रखते हुए राउत ने याद दिलाया कि एक जमाने में ममता उनके साथ रही है और वे जनसमर्थन प्राप्त नेता हैं. अपनी भूमिका को और वजनदार बनाने के लिए शिवसेना राष्ट्रपति से मिलकर मांग करेगी कि ग्रामीण इलाकों में रसूख रखती ज़िला बैंकों पर लगी नोटबंदी हटाई जाए, ताकि वहां भी नोटों की अदला-बदली के साथ अन्य काम हो सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं