विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

गुजरात की अनदेखी नहीं कर सकते : ब्रिटिश उच्चायुक्त

गुजरात की अनदेखी नहीं कर सकते : ब्रिटिश उच्चायुक्त
जेम्स बेवन का फाइल फोटो
देहरादून: भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात जैसे एक प्रमुख राज्य की निर्वाचित सरकार के मुखिया हैं जो भारत-ब्रिटेन संबंधों को बेहतर बनाने में एक जबरदस्त भूमिका निभा सकता है।

उत्तराखंड के दौरे पर आए ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने कहा, ‘गुजरात एक प्रमुख राज्य है और नरेंद्र मोदी उसके मुख्यमंत्री। वह एक राज्य की निर्वाचित सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जो अन्य प्रदेशों की तरह भारत-ब्रिटेन संबंधों को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर हम भारत के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं तो हम गुजरात की अनदेखी नहीं कर सकते।’ उन्होंने पलट कर इस संबंध में सवाल किया, ‘क्या उसकी अनदेखी की जा सकती है।’
यह पूछे जाने पर कि देश के मुख्य विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद क्या ब्रिटेन का उनके प्रति नजरिया बदल गया है, बेवन ने सीधा जबाव न देते हुए कहा, ‘मैं पिछले साल मोदी से मिला था और उस समय की गई अपनी टिप्पणी पर आज भी कायम हूं कि उनसे बात करने का मतलब उनका समर्थन करना नहीं है।’

बेवन ने कहा, ‘हमें भारतीय लोकतंत्र में गहरी आस्था है। लेकिन हम केवल दर्शक ही बने रह सकते हैं, टिप्पणी करने वाले नहीं बन सकते।’ उन्होंने हालांकि मोदी को वीजा जारी करने पर ब्रिटिश प्रतिबंध पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यह पूछे जाने पर कि अगर मोदी आवेदन करते हैं, तो क्या उन्हें वीजा जारी किया जाएगा, ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने कहा, ‘यह एक काल्पनिक प्रश्न है और मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश उच्चायुक्त, जेम्स बेवन, गुजरात, नरेंद्र मोदी, British High Commissioner, James Bevan, Gujarat, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com