विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2014

हम नए सिरे से चुनाव के लिए तैयार हैं : दिल्ली बीजेपी प्रमुख

हम नए सिरे से चुनाव के लिए तैयार हैं : दिल्ली बीजेपी प्रमुख
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार बनाने की भाजपा की इच्छा का संकेत देने के कुछ ही दिन बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार रात कहा कि पार्टी नए सिरे से चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

उपाध्याय ने कहा, पार्टी नए सिरे से चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि चुनाव हुए तो हमें दिल्ली में शासन करने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलने का पूरा विश्वास है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी के पास सरकार बनाने के लायक संख्या नहीं है, लेकिन यदि उपराज्यपाल नजीब जंग सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो पार्टी विकल्प तलाशेगी।

बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली का बजट पेश किए जाने के दौरान बिजली पर अधिकतम 1.20 रुपये प्रति यूनिट सबसिडी दिए जाने की घोषणा के बाद उपाध्याय का यह बयान आया। केंद्र के इस फैसले से प्रदेश के 80 प्रतिशत या 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार गठन, सतीश उपाध्याय, भाजपा, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, जगदीश मुखी, Delhi Government Formation, BJP, Aam Aadmi Party, Satish Upadhyay