विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक नहीं जा सकते घर से बाहर : पुलिस

गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक नहीं जा सकते घर से बाहर : पुलिस
गुजरात में पटेल आरक्षण के लिए आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल (फाइल फो)
उदयपुर/जयपुर: उदयपुर पुलिस ने गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को उसी मकान में रहने का निर्देश दिया है, जिसका पता उन्होंने अदालत में दायर शपथपत्र में दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने हार्दिक पटेल को तलब कर अदालत का आदेश उनके सामने पढ़ा और स्पष्ट किया कि वह अपने अस्थायी पते वाले घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। वह थाने में उपस्थिति देने या पुलिस के बुलावे पर ही मकान से बाहर जा सकते हैं।

हिंगड ने कहा, 'हार्दिक पटेल ने पुलिस को बताया कि उनके वकील ने सूचित किया था कि वह अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं, और उनपर कोई रोक नहीं है।' हार्दिक ने कहा कि वह अपने वकील से इस संबंध में बात करेंगे। उन्होंने कहा, 'पुलिस अदालत के आदेश का पालन करेगी और हार्दिक को उक्त आवास से बाहर नहीं जाने देगी।' उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक पुलिस को हार्दिक को रोकने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वह आज घर में ही है और बाहर जाने का कोई प्रयास भी नहीं किया।

हिंगड ने बताया कि हार्दिक की सुरक्षा के लिए उसके अस्थायी घर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जरूरत महसूस होने पर वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा सकते हैं। हार्दिक को प्रत्येक सोमवार को प्रतापनगर थाने में हाजिरी देनी है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक नहीं जा सकते घर से बाहर : पुलिस
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com