विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी : CM योगी आदित्यनाथ

अपने ‘एक्स’ हैंडल पर मुख्यमंत्री ने लिखा, 'सभी सम्मानित मतदातागणों एवं प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई, पहली बार मतदाता बने सभी युवा साथियों का अभिनंदन. मतदान हमारा कर्तव्य होने के साथ ही अधिकार भी है. आइए, अपने लोकतंत्र को और अधिक सहभागी व मजबूत बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें.'

मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी :  CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के लोगों को बृहस्पतिवार को बधाई देते हुए उनसे चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की. आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को लोकतांत्रिक अधिकार के साथ ही सभी के लिए एक कर्तव्य भी बताया.

अपने ‘एक्स' हैंडल पर मुख्यमंत्री ने लिखा, 'सभी सम्मानित मतदातागणों एवं प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई, पहली बार मतदाता बने सभी युवा साथियों का अभिनंदन. मतदान हमारा कर्तव्य होने के साथ ही अधिकार भी है. आइए, अपने लोकतंत्र को और अधिक सहभागी व मजबूत बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें.'

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘एक्स' पर नए मतदाताओं को लेकर की गई अपील को साझा करते हुए आदित्यनाथ ने सभी नव मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें:- 
'INDIA' गठबंधन को एक और झटका! नीतीश फिर बदलेंगे पाला, BJP नेतृत्व ने वापसी को दी मंजूरी : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com