विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

कुत्ते संबंधी बयान पर वीके सिंह को घेरने की तैयारी, संसद में बहिष्कार करेगी कांग्रेस

कुत्ते संबंधी बयान पर वीके सिंह को घेरने की तैयारी, संसद में बहिष्कार करेगी कांग्रेस
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कुत्ते से तुलना किए जाने के मुद्दे पर वीके सिंह को लेकर टकराव तेज करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में केंद्रीय मंत्री का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। कांग्रेस ने यह निर्णय हरियाणा में दो दलित बच्चों को जलाकर मार डालने की घटना के संदर्भ में सिंह की टिप्पणी को लेकर किया।

कांग्रेस की बैठक में लिया गया फैसला
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी चिकित्सकीय जांच के लिए अमेरिका गई हैं और उनकी अनुपस्थिति में राहुल द्वारा यह ऐसी पहली बैठक की गई। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि वह अपने ऐसे सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिनका आचरण स्थापित संवैधानिक सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के खिलाफ है। शर्मा ने कहा कि मोदी को सिंह की टिप्पणियों पर संज्ञान लेकर राष्ट्रपति से उन्हें हटाने की सिफारिश करना चाहिए।

लोकसभा में किया था हंगामा
कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा में सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा और वाकआउट किया था। तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों ने भी मंत्री के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने शिकायत की कि सरकार ने असहिष्णुता पर बहस के दौरान सिंह की दलितों के बारे में की गई टिप्पणियों पर कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने सदन में मौजूद मोदी से सवाल किया कि उनकी सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्या योजना है।

राज्यसभा में वीके सिंह के आने पर आपत्ति जताई
राज्यसभा में गुरुवार को बसपा एवं कांग्रेस के कई सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के सदन में आने पर गहरी आपत्ति जताते हुए उन्हें सरकार से बर्खास्त करने की मांग की। हरियाणा में कुछ समय पहले दो दलित बच्चों की मौत के बाद उनके ‘‘कुत्ते’’ संबंधी बयान के कारण विपक्षी सदस्य उनसे सदन से जाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर विपक्ष एवं सत्तापक्ष के बीच तनातनी एवं हंगामे के चलते बैठक को दो बार संक्षिप्त रूप से स्थगित किया गया। सिंह जैसे ही सदन में आए बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इन केन्द्रीय मंत्री को सदन में एक मिनट भी बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीके सिंह, कांग्रेस, कुत्ते संबंधी बयान, दलित बच्चोें की मौत, बसपा, कांग्रेस की बैठक, राहुल गांधी, VK Singh, Congress, BSP, Congress Meeting, Rahul Gandhi, Statemant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com