विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी शिल्पकारों और कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को पूरे देश में निचले स्तर के कामगारों के कल्याण के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू होगी

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी शिल्पकारों और कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को पूरे देश में विश्वकर्मा योजना शुरू होगी. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में यह योजना शुरू की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी.

विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ अवसर पर 70 स्थानों पर 70 मंत्री मौजूद रहेंगे. इस योजना में अगले पांच साल में 13 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह योजना समाज के निचले स्तर के कामगारों के कल्याण के लिए लाई गई है.

पांच प्रतिशत की दर से दिया जाएगा कर्ज

इस योजना के तहत मोची, धोबी, बढ़ई आदि को पहले चरण में पांच प्रतिशत की दर से एक लाख रुपये और दूसरे चरण में दो लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारों और कामगारों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. ट्रेनिंग लेने वालों को हर दिन 500 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा.

18 तरह के विभिन्न कामों में लगे लोग होंगे शामिल

इस योजना में 18 तरह के विभिन्न कामों में लगे लोगों को शामिल किया गया है. आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे काफी महत्वपूर्ण योजना माना जा रहा है.

योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान 17 सितंबर को अमित शाह अहमदाबाद में, राजनाथ सिंह लखनऊ में, महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी में, स्मृति ईरानी झांसी में, गजेंद्र सिंह शेखावत चेन्नई में, भूपेंद्र यादव जयपुर में और नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में रहेंगे. अन्य सभी मंत्रियों की भी तैनाती की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले का नाम बदला, अब अहिल्‍यानगर नाम से जाना जाएगा
पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी शिल्पकारों और कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना
'मैं रेलवे स्‍टेशन के बाहर अंधेरे में अकेली खड़ी हूं, डर लग रहा...', महिला अधिकारी ने मांगी मदद और पास हो गई पुलिस
Next Article
'मैं रेलवे स्‍टेशन के बाहर अंधेरे में अकेली खड़ी हूं, डर लग रहा...', महिला अधिकारी ने मांगी मदद और पास हो गई पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com