
विजय माल्या (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बड़ा लोन नहीं चुकाने की चल रही जांच के बीच भारत छोड़ने पर विवादों में घिरे उद्योगपति विजय माल्या ने संडे गार्डियन को दिए उस साक्षात्कार से खुद को दूर रखने का प्रयास किया जिसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि देश में लौटने का यह ‘सही’ समय नहीं है।
माल्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्वीट किया, ‘‘मीडिया में बिना पुष्टि के यह बयान देखकर स्तब्ध हूं कि मैंने संडे गार्जियन को साक्षात्कार दिया। मैंने किसी को कोई बयान नहीं दिया।’’ उन्होंने उस साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जिक्र नहीं किया है।
वहीं, संडे गार्डियन ने फिर एक बार अपनी खबर के सही होने का दावा किया और उस ई-मेल का जिक्र किया जिसके जरिए विजय माल्या से बात की गई। इस संबंध में अखबार की वेबसाइट पर vjmallya@protonmail.com अकाउंट का जिक्र किया गया है। अखबार ने यह भी बताया कि इस ई-मेल की विजय माल्या के कानूनी सलाहकार के कार्यालय ने पुष्टि भी की थी। अखबार की साइट पर पूरी मेल-ट्रेल डाल गई है। विजय माल्या ने फिर ट्वीट कर जवाब दिया है और कहा कि ऐसा कोई मेल अकाउंट उनके पास नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि प्रोटोनमेल को उन्होंने पहले कभी नहीं सुना।
बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन के लिए गए लोन की कुल बकाया राशि 9000 करोड़ रुपये नहीं चुकाने के लिए विवादों में आए माल्या ने 2 मार्च को देश छोड़ दिया था जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया और आरोप-प्रत्यारोप छिड़ गया।
किंगफिशर एयरलाइन द्वारा आईडीबीआई के बकाया 900 करोड़ रुपये कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले में धनशोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने 18 मार्च को उन्हें मुंबई कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया है।
इस बात को लेकर खबर चली कि माल्या लंदन में हैं लेकिन अपने ठिकाने के बारे में माल्या ने चुप्पी साध रखी है लेकिन कभी कभार ट्वीट करते हैं कि वह ‘भगोड़ा’ नहीं हैं और वह ‘देश के कानून का पालन’ करेंगे।
संडे गार्जियन ने रविवार को उनके हवाले से ई-मेल साक्षात्कार का जिक्र करते हुए लिखा था, ‘‘मैं दिल से भारतीय हूं। निश्चित तौर पर मैं लौटना चाहता हूं। लेकिन वहां मुझे अपना पक्ष रखने का उचित अवसर नहीं मिलेगा। मुझे अपराधी घोषित किया जा चुका है। मेरा मानना है कि यह सही समय नहीं है।’’
साप्ताहिक अखबार की तरफ से भी अभी कोई जवाब नहीं आया है और साक्षात्कार के बारे में जानने के लिए इसके कार्यालय में किया गया फोन भी नहीं उठाया गया।
माल्या ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ब्रिटेन में मीडिया मुझे ढूंढ रहा है। लेकिन वे मेरे नैसर्गिक स्थान पर नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए प्रयास को बर्बाद मत कीजिए।’’
माल्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्वीट किया, ‘‘मीडिया में बिना पुष्टि के यह बयान देखकर स्तब्ध हूं कि मैंने संडे गार्जियन को साक्षात्कार दिया। मैंने किसी को कोई बयान नहीं दिया।’’ उन्होंने उस साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जिक्र नहीं किया है।
वहीं, संडे गार्डियन ने फिर एक बार अपनी खबर के सही होने का दावा किया और उस ई-मेल का जिक्र किया जिसके जरिए विजय माल्या से बात की गई। इस संबंध में अखबार की वेबसाइट पर vjmallya@protonmail.com अकाउंट का जिक्र किया गया है। अखबार ने यह भी बताया कि इस ई-मेल की विजय माल्या के कानूनी सलाहकार के कार्यालय ने पुष्टि भी की थी। अखबार की साइट पर पूरी मेल-ट्रेल डाल गई है। विजय माल्या ने फिर ट्वीट कर जवाब दिया है और कहा कि ऐसा कोई मेल अकाउंट उनके पास नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि प्रोटोनमेल को उन्होंने पहले कभी नहीं सुना।
Never ever had nor do I have a protonmail e-mail account. As I said earlier I have never ever heard of protonmail.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 14, 2016
Sunday Guardian's claim that I wrote to them from my so called protonmail account to the reporters protonmail account is a total fake.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 14, 2016
Shocked to see Sunday Guardian's claim that I exchanged mails with them from my protonmail account. Have never heard of protonmail before.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 14, 2016
बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन के लिए गए लोन की कुल बकाया राशि 9000 करोड़ रुपये नहीं चुकाने के लिए विवादों में आए माल्या ने 2 मार्च को देश छोड़ दिया था जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया और आरोप-प्रत्यारोप छिड़ गया।
किंगफिशर एयरलाइन द्वारा आईडीबीआई के बकाया 900 करोड़ रुपये कथित तौर पर नहीं चुकाने के मामले में धनशोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने 18 मार्च को उन्हें मुंबई कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया है।
इस बात को लेकर खबर चली कि माल्या लंदन में हैं लेकिन अपने ठिकाने के बारे में माल्या ने चुप्पी साध रखी है लेकिन कभी कभार ट्वीट करते हैं कि वह ‘भगोड़ा’ नहीं हैं और वह ‘देश के कानून का पालन’ करेंगे।
संडे गार्जियन ने रविवार को उनके हवाले से ई-मेल साक्षात्कार का जिक्र करते हुए लिखा था, ‘‘मैं दिल से भारतीय हूं। निश्चित तौर पर मैं लौटना चाहता हूं। लेकिन वहां मुझे अपना पक्ष रखने का उचित अवसर नहीं मिलेगा। मुझे अपराधी घोषित किया जा चुका है। मेरा मानना है कि यह सही समय नहीं है।’’
साप्ताहिक अखबार की तरफ से भी अभी कोई जवाब नहीं आया है और साक्षात्कार के बारे में जानने के लिए इसके कार्यालय में किया गया फोन भी नहीं उठाया गया।
माल्या ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ब्रिटेन में मीडिया मुझे ढूंढ रहा है। लेकिन वे मेरे नैसर्गिक स्थान पर नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए प्रयास को बर्बाद मत कीजिए।’’
Shocked to see media statements that I gave an interview to Sunday Guardian without verification.I have not given any statement to anyone.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 14, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं