विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

13 साल की नेत्रहीन सुर कोकिला का गाया 'सुन रहा है ना तू' हुआ वायरल

13 साल की नेत्रहीन सुर कोकिला का गाया 'सुन रहा है ना तू' हुआ वायरल
मुंबई: फ़िल्म 'आशिक़ी 2' के गाने 'सुन रहा है ना तू' को लोगों ने खूब पसंद किया। अब इसी गाने ने बिल्कुल अनजान नेत्रहीन बच्ची को सुर्खियों में ला दिया है। दरअसल यूट्यूब पर रांची की 13 साल की टुंपा कुमारी गुप्ता के गाए गाने को 48 घंटे के भीतर लाखों हिट्स मिले हैं।

13 साल की इस बच्ची ने 'सुन रहा है ना तू' को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में गाया है। उम्र छोटी है पर आवाज़ बड़े-बड़े गायकों को टक्कर देती है। मखमली आवाज़ वाली टुंपा 10 साल की उम्र से संगीत की ट्रेनिंग ले रही हैं।

झारखंड की राजधानी रांची में टुंपा ब्रजकिशोर नेत्रहीन स्कूल में पढ़ती हैं। टुंपा की आंखों में रोशनी नहीं पर संगीत जगत में अपना नाम रोशन करने की ख़्वाहिश है। एनडीटीवी से टुंपा ने कहा कि वो खूब पढ़ाई करने के बाद प्लेबैक सिंगर बनना चाहती हैं।

वहीं स्कूल की प्रिंसिपल नीलू वर्मा ने एनडीटीवी के ज़रिए अपील की कि कोई टुंपा की मदद के लिए आगे आए और उसे अपना हुनर दिखाने के लिए सही मंच दें।

करोड़ों में एक टुंपा में, दुनिया जीतने का हुनर है
इन्हें चाहिए तो बस आपकी नज़र और सही मंच।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ़िल्म, आशिक़ी 2, सुन रहा है ना तू, यूट्यूब, टुंपा कुमारी गुप्ता, Video Viral, Sun Raha Hai Na Tu, Tumpa Kumari Gupta, You Tube, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com