लाजपत नगर थाने का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है. इसमें थाने के एसएचओ एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने यह वीडियो शेयर करते हुए पुलिस आयुक्त और उपराज्यपाल से मामले की जांच की गुहार लगाई है. वहीं, पीड़ित युवक ने लाजपत नगर थाना एसएचओ और यहां तैनात एक एसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने आरोपों की शिकायत पीड़ित ने पुलिस उपाायुक्त कार्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले लाजपत नगर थाना पुलिस को एक गेस्ट हाउस में युवती से दुष्कर्म की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती के बयान पर मामले की जांच शुरू की. हालांकि, बाद में युवती ने अपने दोस्त पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया, जिसके बाद मामला खत्म हो गया.
पीड़ित सोनू खान लाजपत नगर में एक गेस्ट हाउस चलाता है, उसके यहां एक युवक और युवती रहने के लिए आए थे. इनके बीच झगड़ा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. पीड़ित का आरोप है कि समझौते के बाद पुलिस ने उसे थाने बुलाया और एसआई उससे पैसे मांगने लगा. पैसे न देने पर उसका गेस्ट हाउस बंद कराने और उसे जेल भेजने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने पैसे न होने की बात कही, तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की.
पीड़ित का आरोप है कि एसएचओ लाजपत नगर ने उसे सभी के सामने थप्पड़ मारा और फिर उसे अंदर एक कमरे में लेकर जमकर पीटा गया. पीड़ित का आरोप है कि उसे पैसे लेकर आने के वादे के साथ थाने से वापस भेजा गया था. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मामले में जांच चल रही है. जांच के बाद आरोप सही पाए गए, तो करवाई होगी.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं