उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती के साथ आठ लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और वारदात का वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप के जरिये फॉरवर्ड किया। पुलिस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी अभी फरार हैं।
20-वर्षीय इस युवती ने आरोप लगाया है कि पिछले साल अगस्त में मुजफ्फरनगर जिले के गांव से उसको अगवा कर लिया गया था। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो वे लोग वारदात का वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे।
युवती ने डर के मारे शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन कल उसे पता चला कि व्हाट्सएप के जरिये वीडियो को बांटा जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो को सर्कुलेट करने से रोकने की कोशिश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं