विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

VIDEO: गुजरात में नेशनल हाईवे पर कंटेनर ट्रक में लगी आग

ट्रक मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर मोतीवाड़ा गांव के पास कंटेनर ट्रक में आग लग गई.

वलसाड (गुजरात):

गुजरात के वलसाड जिले में नेशनल हाईवे 48 (NH 48) पर शनिवार को तड़के एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई.
घटना मोतीवाड़ा गांव के पास हुई. ट्रक मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.ट्रक से भीषण लपटें उठती हुई दिखाई दीं.

वलसाड के पारडी के अग्निशमन अधिकारी दिव्येश पटेल ने कहा,  "जैसे ही हमें सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. ट्रक में शैम्पू और इत्र की बोतलें लदी थीं और वह मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था. हमने देखा कि ट्रक में एक विस्फोट हुआ था. आग बुझाने में डेढ़ से दो घंटे लग गए.”

घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com