गुजरात के वलसाड जिले में नेशनल हाईवे 48 (NH 48) पर शनिवार को तड़के एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई.
घटना मोतीवाड़ा गांव के पास हुई. ट्रक मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.ट्रक से भीषण लपटें उठती हुई दिखाई दीं.
#WATCH Gujarat: A container caught fire on NH48 near Motiwada village in Valsad. 5 fire tenders reached the spot. pic.twitter.com/5fuI9sg7TB
— ANI (@ANI) September 30, 2022
वलसाड के पारडी के अग्निशमन अधिकारी दिव्येश पटेल ने कहा, "जैसे ही हमें सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. ट्रक में शैम्पू और इत्र की बोतलें लदी थीं और वह मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था. हमने देखा कि ट्रक में एक विस्फोट हुआ था. आग बुझाने में डेढ़ से दो घंटे लग गए.”
घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं