विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

CAA और NRC पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ''इस पर बात सकारात्मक बात करने की है जरूरत''

उप -राष्ट्रपति ने कहा, ''प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सर्वाधिक विकट चुनौतियों में भी हिंसा के सभी प्रकारों से परहेज किया था.

CAA और NRC पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ''इस पर बात सकारात्मक बात करने की है जरूरत''
उप राष्ट्रपति ने कहा, अगर हम CAA और NRC के बारे में चर्चा करेंगे तो हमारा तंत्र मजबूत होगा.
हैदराबाद:

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने रविवार को हैदराबाद में कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) जैसे मुद्दों पर विचारपूर्ण और सकारात्मक बहस जरूरी है और प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. नायडू ने कहा, ''सीएए हो या एनपीआर, इन पर देश के लोगों को संवैधानिक संस्थाओं, सभाओं और मीडिया में विचारपूर्ण, सार्थक व सकारात्मक चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए कि यह कब आया, क्यों आया, इसका क्या प्रभाव होगा और क्या इसमें किसी बदलाव की जरूरत है.''

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- हमारा पड़ोसी देश भारत में जानबूझकर पैदा करना चाहता है समस्या

उन्होंने कहा, ''अगर हम इस बारे में चर्चा करेंगे तो हमारा तंत्र मजबूत होगा और जनता की जानकारी बढ़ेगी.'' अविभाजित आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री एम चन्ना रेड्डी के जयंती समारोहों का उद्घाटन करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र को भी असंतोष प्रकट कर रहे लोगों की आशंकाओं को दूर करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''लोकतंत्र में सहमति, असहमति बुनियादी सिद्धांत है. हम किसी चीज को पसंद करते हैं या नहीं, दोनों पक्षों को सुना जाना चाहिए और उस हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए.''प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सर्वाधिक विकट चुनौतियों में भी हिंसा के सभी प्रकारों से परहेज किया था. उप-राष्ट्रपति ने संसद और विधानसभाओं की गरिमा बनाये रखने व उनमें चर्चाओं का स्तर बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नीतियों की आलोचना करते समय निजी हमले नहीं किए जाने चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
CAA और NRC पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ''इस पर बात सकारात्मक बात करने की है जरूरत''
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com