विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

दुखद है कि जब भारत कोविड से लड़ रहा था, कुछ लोगों ने देश की क्षमता पर सवाल उठाए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमें आम आदमी के लिए दवाओं को किफायती बनाने की खातिर कुछ और काम करना होगा. सरकार ने इस दिशा में व्यापक स्तर पर काम किया है.

दुखद है कि जब भारत कोविड से लड़ रहा था, कुछ लोगों ने देश की क्षमता पर सवाल उठाए : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आज विश्व की फार्मेसी बन गया है.
नई दिल्‍ली :

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि यह दुखद है कि जब भारत कोविड-19 महामारी से मुकाबला कर रहा था और अन्य देशों की मदद कर रहा था, उस दौरान कुछ लोगों ने देश की क्षमताओं पर विश्वास नहीं किया. उपराष्ट्रपति धनखड़ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के 48वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा, 'एक राष्ट्र के रूप में, हमें उस रवैए से 'बचने' की जरूरत है. इससे किसी को फायदा नहीं होगा.''

धनखड़ ने आगे कहा कि वह कानूनी पेशे से आते हैं और वह समझते हैं कि पेशेवराना रुख का क्या अर्थ है. उन्होंने कहा कि तनिक शिथिलता, तनिक व्यावसायीकरण, तनिक नैतिक विचलन उन लोगों के लिए खराब साबित हो सकता है जिनकी वे सेवा करना चाहते हैं. 

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी मौजूद थे. 

धनखड़ ने कहा कि दीक्षांत समारोह तीन साल के अंतराल के बाद हो रहा है और यह अंतराल उन्हें कोविड महामारी की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी कड़ी मेहनत और गंभीर प्रयासों से देश को उस संकट से बाहर निकाला. 

उपराष्ट्रपति ने कहा, 'उन्होंने हमारे सभ्यतागत लोकाचार का प्रदर्शन किया. हमने अपने यहां भी कोविड से लड़ाई लड़ी और साथ ही कई देशों की भी मदद की. यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. यह देखना दुखद था कि हमारी क्षमता पर विश्वास नहीं करते हुए कुछ चिंताएं जताई गईं.''

उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की फार्मेसी बन गया है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास वह कौशल, मानव संसाधन है. लेकिन हमें आम आदमी के लिए दवाओं को किफायती बनाने की खातिर कुछ और काम करना होगा. सरकार ने इस दिशा में व्यापक स्तर पर काम किया है.'

धनखड़ ने विद्यार्थियों के प्रतिस्पर्धा में बहुत अधिक शामिल होने को लेकर अपनी असहमति जताते हुए सलाह दी कि छात्रों को अपनी योग्यता के अनुसार करियर चुनना चाहिए. उन्‍होंने कहा, 'आप देश और समाज के लिए काफी योगदान दे सकेंगे.'

ये भी पढ़ें :

* "संसद में चर्चा नहीं होगी, तो संविधान के प्रति गैर जवाबदेह ताकतों का हो जाएगा कब्जा" : उपराष्ट्रपति धनखड़
* "देश का अपमान स्वीकार नहीं..": राहुल गांधी के माइक बंद करने वाले बयान पर भड़के उपराष्ट्रपति
* VIDEO: सूरजकुंड मेले में उपराष्‍ट्रपति ने बजाया ढोल, हरियाणा के CM खट्टर ने बजाई बीन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com