विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को 11 अगस्त को झंडी दिखाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़: संस्कृति मंत्रालय

बयान के मुताबिक, हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी और फिर इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक घेरे में घूमेगी, कर्तव्य पथ को पार करेगी तथा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त होगी.

सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को 11 अगस्त को झंडी दिखाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़: संस्कृति मंत्रालय

नई दिल्ली: संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को दिल्ली में सांसदों की ‘हर घर तिरंगा' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अभियान की व्यापक पहुंच और उच्च ‘जनभागीदारी' सुनिश्चित करने के लिए 11 अगस्त की सुबह यहां प्रगति मैदान में सांसदों और मंत्रियों के साथ एक ‘तिरंगा' बाइक रैली आयोजित की जा रही है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रैली को उपराष्ट्रपति धनखड़ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

बयान के मुताबिक, हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी और फिर इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक घेरे में घूमेगी, कर्तव्य पथ को पार करेगी तथा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें:-
 

"देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा": लोकसभा में बोले पीएम मोदी

I.N.D.I.A.... ऐसा करके विपक्ष ने कर दिए इंडिया के टुकड़े-टुकड़े: लोकसभा में PM का वार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com