विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

वरुण गांधी ने कहा, नाम के साथ 'गांधी' जुड़ा होना कम उम्र में सांसद बनने में रहा मददगार

बीजेपी के सांसद वरुण ने कहा कि प्रभावशाली पिता या गॉडफादर के बिना राजनीति में जगह बनाना मुश्किल

वरुण गांधी ने कहा, नाम के साथ 'गांधी' जुड़ा होना कम उम्र में सांसद बनने में रहा मददगार
वरुण गांधी (फाइल फोटो).
हैदराबाद: बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि ‘गांधी’ उपनाम की वजह से उनको कम उम्र में दो बार लोकसभा के सदस्य बनने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि ‘प्रभावशाली’ पिता या गॉडफादर के बिना राजनीति में जगह बनाना मुश्किल है.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद ने हैदराबाद में एक सेमिनार के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके पास आया हूं और आप हमें सुन रहे हैं. लेकिन तथ्य यह है कि मेरे नाम में अगर गांधी नहीं होता तो मैं दो बार सांसद नहीं बनता और आप मुझे सुनने के लिए यहां नहीं आते.’’

यह भी पढ़ें : राइट टू रिकॉल के पक्ष में वरुण गांधी, बोले- प्रतिभावान लोगों को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए

गांधी ने कहा कि कई प्रतिभाशाली युवा राजनीति से जुड़ नहीं पा रहे हैं और जगह नहीं बना पा रहे हैं क्योंकि उनके पास प्रभावशाली पिता या गॉडफादर नहीं है.

VIDEO : वरुण की गुमशुदगी के पोस्टर

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com