विज्ञापन
8 minutes ago
देहरादून:

भीषण बाढ़ से तबाह हुए उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में जारी बचाव अभियान ने मौसम सुधरने के साथ ही रफतार पकड़ी और जिले में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए 270 से अधिक लोगों को वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया. सेना ने कहा कि 50 से अधिक लोग और एक जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत नौ सैन्यकर्मी अब भी लापता हैं. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि लापता लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है. जीवित लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में एनडीआरएफ के 69 बचावकर्मियों, दो खोजी कुत्तों और पशु-चिकित्सकों की एक टीम भी शामिल हो गयी है.

Dharali Flash Floods Live Updates:-

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: धराली में मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंची

धराली की तबाही में मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चल रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: जोरों पर चल रहा रेस्क्यू

भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ लोगों के साथ मिलकर, बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र धराली और हर्षिल में बड़े पैमाने पर बचाव और राहत काम में जुटी है.

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: सेना के सैटेलाइट और रेडियो रिले कम्यूनिकेशन से लोगों ने अपने घर पर किया फोन

सेना ने कल सैटेलाइट और रेडियो रिले कम्यूनिकेशन को स्थापित, जिससे फंसे हुए नागरिक इंटरनेट के माध्यम से अपने परिवारों को कॉल कर पाए. इंजीनियर रेजिमेंट महत्वपूर्ण निर्माण कार्य भी कर रही है. धराली और मुखवा गांव के बीच भागीरथी नदी पर एक पैदल पुल का निर्माण किया गया है.

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: 50 से अधिक लोग लापता

सेना ने कहा कि 50 से अधिक लोग और एक जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत नौ सैन्यकर्मी अब भी लापता हैं. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि लापता लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है. अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी.  बचाव दलों ने बुधवार को दो शव बरामद किए थे लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये उन्हीं चार व्यक्तियों में से ही किसी के हैं.

Uttarakhand Cloudburst LIVE News: उत्तरकाशी में 274 लोगों को निकाला गया

भीषण बाढ़ से तबाह हुए उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में जारी बचाव अभियान ने बृहस्पतिवार को मौसम सुधरने के साथ ही रफतार पकड़ी और जिले में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए 270 से अधिक लोगों को वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com