विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2011

उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ का कहर, 23 मरे

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ का कहर है। बीते पांच दिनों से हो रही बारिश से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। नदियां उफान पर हैं और पहाड़ के दरकने से रास्ते बंद पड़े हैं। ब्रदीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, हेमकुंड, गंगोत्री, अलमोड़ा, रानीखेत, पिथौड़ागढ़ का सड़क संपर्क मैदानी इलाकों से टूट गया है। चारधाम यात्रा पर एक हफ्ते की रोक लगा दी गई है। स्कूल बंद हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों की बुनियादी ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। लगभग सभी नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। यहां तक कि नदियों पर बने दजर्नों झूला पुल भी बह गए हैं। पानी के कहर को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ की चेतावनी दे दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, बारिश, बाढ़, Uttarakhand, Rain, Flood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com