विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

उत्तराखंड: नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर रोड पर स्थित है. ये एक प्रतिष्ठित गुरुद्वारा है. SSP ने कहा कि CCTV कैमरे के फुटेज में हमलावरों को गुरुवार सुबह करीब 6:15 बजे मोटरसाइकिल से गुरुद्वारे में प्रवेश करते और राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर गोली चलाते देखा गया है. 

नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या की जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है.

देहरादून:

उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा (dera karseva) प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Baba Tarsem Singh)की हत्या की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियां चला दी. गंभीर रूप से जख्मी बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या की जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है.

नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को हमलावरों ने 3 सेकेंड में 2 गोली मारी थी. हमलावर CCTV फुटेज में भी कैद हुए हैं. उधम सिंह नगर के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) मंजुनाथ टीसी ने कहा,  "हमारे पास हमलावरों के स्पष्ट CCTV फुटेज हैं. दोनों हमलावर सिख हैं. घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर है."

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर रोड पर स्थित है. ये एक प्रतिष्ठित गुरुद्वारा है. SSP ने कहा कि CCTV कैमरे के फुटेज में हमलावरों को गुरुवार सुबह करीब 6:15 बजे मोटरसाइकिल से गुरुद्वारे में प्रवेश करते और राइफल से बाबा तरसेम सिंह पर गोली चलाते देखा गया है. 

SSP ने कहा, "कुर्सी पर बैठे बाबा तरसेम सिंह पर दो गोलियां चलाई गईं. पहली गोली सामने से और दूसरी गोली पीछे से मारी गई. गोली लगते ही बाबा तरसेम तुरंत जमीन पर गिर गए." उन्होंने कहा कि डेरा कारसेवा प्रमुख के हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गई हैं.

वहीं, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार ने कहा कि घटना की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

VIDEO: हैदराबाद में जांबाज मां और बेटी घर में घुसे हथियारबंद लुटेरों से भिड़ पड़ीं

कुख्यात अपराधी प्रदीप तोमर उर्फ भूरा गिरफ्तार, सजा मिलने पर कोर्ट से ही हो गया था फरार

दिल्ली में चार साल की बच्ची का रेप, उग्र भीड़ ने आरोपी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com