विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

उत्तर प्रदेश : अराजक तत्वों ने युवती को पिलाई शराब, सड़क पर हो गया हंगामा...

उत्तर प्रदेश : अराजक तत्वों ने युवती को पिलाई शराब, सड़क पर हो गया हंगामा...
प्रतीकात्मक चित्र
कासगंज: उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सहावर गेट इलाके में एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे नदरई गेट चौकी प्रभारी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

चौकी प्रभारी देशराज सिंह यादव ने बताया, "यह युवती शहर के मोहल्ला मोहन गली कायस्थान की रहने वाली है। उसके उत्पात मचाने की जानकारी स्थानीय वाशिंदों ने दी। मैंने मौके पर जाकर देखा तो वह नशे की हालत में सहावर गेट इलाके में उत्पात मचा रही थी और वहां काफी भीड़ जुट गई थी। उसे बड़ी मुश्किल पकड़कर जिला अस्पताल ले जाया गया।"

अस्पताल के चिकित्सक ने उसके शराब के नशे में होने की बात की पुष्टि की और नशा उतारने की दवा दी। इसके बाद पुलिस ने युवती को अपनी गाड़ी में बिठाकर उसके घर पर छोड़ दिया। सहावर गेट के स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने युवती को शराब पिला दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, कासगंज, महिला का हंगामा, शराबी महिला, Uttar Pradesh, Kasganj, Inebriated Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com