
अोम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने शहरों का नाम बदलने पर भाजपा पर निशाना साधा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजभर ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
शहरों का नाम बदलने को ड्रामा करार दिया
कहा- यह सब मुद्दे से भटकाने का प्रयास
योगी सरकार के मंत्री बोले- मैं गरीबों की बात करता हूं तो ये लोग मंदिर का मुद्दा ले आते हैं
NDA (राजग) में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा, "यह सब नाटक है, जब भी पिछड़े और शोषित वर्ग अपने अधिकार मांगने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हैं तो उनका ध्यान भटकाने के लिए भाजपा कोई न कोई नया मुद्दा छेड़ देती है". उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने जो निर्माण कार्य देश में कराया, वह किसी और ने नहीं कराया. राजभर ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि 'क्या हम जीटी रोड उखाड़कर फेंक दें? लालकिला और ताजमहल को गिरा दें? इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम सिर्फ इसलिए बदल देना, क्योंकि वह मुस्लिमों के नाम पर है, यह सरासर गलत है. अगर यही सब करना है तो भाजपा 'सबका साथ सबका विकास' का नारा देकर जनता को बेवकूफ बनाना छोड़ दे.
योगी सरकार के मंत्री बोले- शिवपाल भाजपा के ‘एजेंट', 2019 चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
VIDEO: रणनीति इंट्रो : शहरों के नाम बदलने की सियासत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं