विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2024

तेज रफ्तार कार ने पहले महिला को कुचला, फिर बिजली के पोल से टकराई, सामने आया CCTV फुटेज

ये हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत सीआरसी सोसाइटी कट के पास हुआ. मृतका की पहचान मूलरूप से जटपुरा हरदोई निवासी शिल्पी (27) के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग चालक को हिरासत में लिया है. उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है.

तेज रफ्तार कार ने पहले महिला को कुचला, फिर बिजली के पोल से टकराई, सामने आया CCTV फुटेज
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने राह चलती एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान कार भी अनियंत्रित होते हुए बिजली के पोल से टकरा गई. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग चालक को हिरासत में लिया है. उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है.

ये हादसा थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत सीआरसी सोसाइटी कट के पास हुआ. मृतका की पहचान मूलरूप से जटपुरा हरदोई निवासी शिल्पी (27) के तौर पर हुई है. वह अपने पति विनोद उर्फ सोनू के साथ राइश चौकी के पास रहती थी. शिल्पी बुधवार की सुबह के समय कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने के लिए जा रही थी. तभी सीआरसी सोसायटी के पास उसे कार ने टक्कर मार दी.

CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, परीक्षा केंद्र पर होंगे कड़े इतेजाम, एग्जाम रूम में CCTV कैमरे से निगरानी

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि खाली सड़क पर महिला एक किनारे से जा रही है. तभी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करती हुई तेज रफ्तार कार आती है और अचानक सड़क की दूसरी साइड से महिला को आकर टक्कर मार देती है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला कार के बोनट पर टकरा कर कई फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरती है. इससे उसकी मौके पर मौत जाती है. 

वहीं, हादसे के बाद VIP नंबर वाले कार का नाबालिग ड्राइवर फरार हो जाता है. जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये वीडियो 30 अक्टूबर का है. 

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद! नरेला इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV वीडियो आया सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com