विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2018

हेल्थ इंडेक्स में सबसे निचले पायदान पर उत्तर प्रदेश, जानिए टॉप पर कौन है...

इस सूचकांक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जगह दी है.

हेल्थ इंडेक्स में सबसे निचले पायदान पर उत्तर प्रदेश, जानिए टॉप पर कौन है...
नीत आयोग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक में बड़े राज्यों में केरल शीर्ष पर रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर आया, हालांकि हाल ही में उसने इस मोर्चे पर काफी सुधार दिखाया है. इस हेल्थ इंडेक्स में केरल शीर्ष पर है तो उसके बाद पंजाब, तमिलनाडु व गुजरात को रखा गया है. इस सूचकांक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जगह दी है.

यह भी पढ़ें - सरकार ने देश के सबसे पिछड़े 115 जिलों के विकास की पहल शुरू की

इस सूचकांक के लिहाज से खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में राजस्थान, बिहार व ओडिशा हैं. सालाना वृद्धिकारी निष्पादन के लिहाज से झारखंड, जम्मू कश्मीर व उत्तर प्रदेश शीर्ष के तीन राज्यों में से हैं. इन राज्यों ने नवजात मृत्यु दर (एनएमआर), पांच साल से कम के शिशुओं की मृत्यु दर, पूर्ण टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इस रपट के अनुसार छोटे राज्यों में मिजोरम पहले स्थान पर है. उसके बाद मणिपुर व गोवा हैं. वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में लक्षदीप अव्वल रहा. 

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने यह रपट जारी करते हुए कहा, सरकारी शोध संस्थान का मानना है कि स्वास्थ्य सूचकांक सरकार व सहकारिता संघवाद के इस्तेमाल के उपकरण के रूप में काम करेगा. 

VIDEO: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 100वें स्थान पर भारत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com