अल्ट्राटेक सीमेंट को छत्तीसगढ़ सरकार से 21.13 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला

किए गए कथित उल्लंघनों के बारे में कहा गया है कि, "एमडीपीए के अनुसार उत्पादन नहीं किया गया."

अल्ट्राटेक सीमेंट को छत्तीसगढ़ सरकार से 21.13 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला

नई दिल्ली :

देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को न्यूनतम उत्पादन जरूरतों का पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ सरकार से 21.13 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला है. अल्ट्राटेक सीमेंट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

आदित्य बिड़ला समूह की फर्म ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे गुरुवार को डिमांड आर्डर प्राप्त हुआ है.

अल्ट्राटेक ने कहा, "कंपनी को कलेक्टर, बलौदाबाजार, खनन विभाग, छत्तीसगढ़ से खदान विकास और उत्पादन समझौते (MDPA) के मुताबिक न्यूनतम उत्पादन आवश्यकता के मुकाबले 21.13 करोड़ रुपये की राशि का डिमांड आर्डर मिला है." किए गए कथित उल्लंघनों के विवरण में कहा गया है कि, "एमडीपीए के अनुसार उत्पादन नहीं किया गया."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अल्ट्राटेक की छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार, भाटापारा में एक ग्रे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. कंपनी की कुल क्षमता 146.2 मिलियन टन ग्रे सीमेंट प्रति वर्ष है. यह चीन को छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है.