विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

उरी हमले पर बीजेपी के राम माधव ने कहा - 'एक दांत के बदले पूरा जबड़ा'

उरी हमले पर बीजेपी के राम माधव ने कहा - 'एक दांत के बदले पूरा जबड़ा'
तस्वीर - PTI
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उरी हमले पर बीजेपी के राम माधव ने कहा - दांत के बदले जबड़ा लेंगे
विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार की आलोचना की है
सोनिया गांधी ने हमले को देश के ज़मीर का अपमान बताया
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए जिसके बाद अलग अलग राजनीतिक खेमों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं सरकार ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा कर दिया है. सुबह पांच बजे शुरू हुए इस हमले में करीब 30 सैनिक घायल हुए हैं. हथियारों से लैस आतंकियों ने उरी के बेस कैंप में ग्रेनेड और गोलीबारी की और लगातार छह घंटे की मुठभेड़ के बाद सभी आतंकी मारे गए.

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए वादा किया कि इस हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने 'एक दांत के बदले पूरा जबड़ा' लेने की बात कही. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव माधव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा 'पीएम ने वादा किया है कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. यही तरीका होना भी चाहिए. एक दांत के बदले पूरा जबड़ा. तथाकथित कूटनीतिक नियंत्रण के दिन लद गए हैं.'

बीजेपी को ओर से जम्मू कश्मीर के मसले को देखने वाले माधव ने यह भी कहा कि लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बावजूद भी किसी तरह का नियंत्रण रखना अक्षमता और अयोग्यता की निशानी है. भारत को इससे अलग खुद को साबित करना होगा.'

वहीं इस आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए हुए आपात बैठक के राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे इसी पहचान के साथ अलग-थलग किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा 'आतंकवाद और आतंकी समूहों के पाकिस्तान के निरंतर एवं सीधे समर्थन को लेकर मुझे गहरी निराशा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, इस बारे में ठोस और निष्कर्षात्मक संकेत हैं कि उरी हमले को अंजाम देने वाले काफी प्रशिक्षित और विशेष हथियारों से लैस थे.'

उधर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जीतेंद्र सिंह की टिप्पणी को ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार को साड़ियों, बिरयानी, मिठाई और शॉल की कूटनीति को छोड़कर पाकिस्तान को एक कठोर संदेश देना होगा.
 
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस हमले को 'देश के ज़मीर का अपमान' बताया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उरी में आतंकी हमला, राम माधव, पाकिस्तान, आतंकवादी, राजनाथ सिंह, Uri Attack, Ram Madhav, Pakistan, Terrorists, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com