नई दिल्ली:
कुछ शर्तों के साथ प्रधानमंत्री और ग्रुप सी कमर्चारियों को लोकपाल के दायरे में लाने पर यूपीए में सहमति बन गई है। लोकपाल के मुद्दे पर बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है। लेकिन सीबीआई को लोकपाल के दायरे में लाने और सिटीजन चार्टर के बारे में कोई आम राय नहीं बन सकी। वैसे बैठक के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि अहम मुद्दों पर यूपीए में सहमति है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बैठक में लोकपाल पर स्टैडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। चिदंबरम का कहना था कि यूपीए के दलों में बिल को लेकर आम राय बन गई है।