विज्ञापन
This Article is From May 19, 2020

यूपी: अमरोहा में पुलिस के डर से गंगा पुल से कूदे दो मज़दूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो मज़दूर पुलिस के डर से सोमवार सुबह अमरोहा-हापुड़ की सीमा वाले ब्रजघाट गंगा पुल से नीचे क़ूद गए.

यूपी: अमरोहा में पुलिस के डर से गंगा पुल से कूदे दो मज़दूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरोहा:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो मज़दूर पुलिस के डर से सोमवार सुबह अमरोहा-हापुड़ की सीमा वाले ब्रजघाट गंगा पुल से नीचे क़ूद गए. उनमें से एक की मेरठ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे का उपचार जारी है. मजदूर के मौत की थाना पुलिस ने पुष्टि की है.

मामला सोमवार की सुबह का है. ब्रजघाट सीमा पर श्रमिकों के आवागमन के चलते स्थानीय पुलिस बेरियर लगाकर दूसरे जिलो व प्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोक रही थी. दोनो दिल्ली से आ रहे थे.

संजीव नाम का मज़दूर शाहजहांपुर और प्यारेलाल बरेली का रहने वाला है. संजीव की मेरठ के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है और प्यारे का वहीं अभी भी इलाज चल रहा है. घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस के डर से ये दोनों मज़दूर गंगा में कूद गए, लेकिन पानी की बजाय ये पुल के पिलर पर जा गिरे. पुलिस ने फिर दोनों को गजरौला के हॉस्पिटल फिर वहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया. दूसरे मज़दूर की भी हालत गंभीर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: