विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

उप्र : सोनिया दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची

उप्र : सोनिया दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची
फाइल फोटो
लखनऊ:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची हैं। वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंचे थे जबकि सोनिया गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची हैं। सोनिया दो दिन तक रायबरेली में रहकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनेंगी तथा विकास कार्यों का जायजा लेंगी।

सोनिया गुरुवार सुबह लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं। वहां से वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायबरेली स्थित राही ब्लॉक के लिए रवाना हुईं।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया दिन में रायबरेली में अनुश्रवण समिति कि बैठक में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही जिला सतर्कता समिति की बैठक में उनके भाग लेने का कार्यक्रम है।

दो दिवसीय दौरे के तहत सोनिया शहर में विकास कार्यो का औचक निरीक्षण भी करेंगी और रेल कोच फैक्ट्री का भी निरीक्षण करेंगी।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि सोनिया गांधी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रायबरेली पहुंची हैं। वह दो दिनों तक यहां क्षेत्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, रायबरेली, रायबरेली में सोनिया गांधी, Sonia Gandhi, Sonia On Raebareli Visit, Raebareli, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com