विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

यूपी के इस जिले में प्लेटफॉर्म टिकट हुई सस्ती, जानें अब कितना चुकाना होगा दाम

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई थी. आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपए कर दिया है.

यूपी के इस जिले में प्लेटफॉर्म टिकट हुई सस्ती, जानें अब कितना चुकाना होगा दाम
प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटे
मुरादाबाद:

मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) की कीमत घटाकर फिर से 10 रुपये कर दी गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा कर दिया गया था. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई थी. आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपए कर दिया है.

निजी क्षेत्र के लोग भी चला सकते हैं ‘भारत गौरव' सेवा के तहत थीम आधारित ट्रेनें

बता दें कि जब से कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, तब से ये मांग उठ रही थी कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम कर दी जाए. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के हवाले से एक पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि बढ़ी कीमत को वापस ले लिए गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com