अलीगढ़:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खैर इलाके में एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी भाई ने पहले तो बहन को गोली मार दी और फिर शव को घर के आंगन में जलाने की कोशिश की।
पड़ोसियों को जब इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शव आधा जल चुका था। इस घटना के बाद से लड़की का परिवार फरार है।
बताया जा रहा है कि मृतक लड़की 14 जून को घर से चली गई थी और सोमवार दोपहर को घर लौट आई। घर लौटने पर भाई के साथ लड़की का झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी भाई ने बहन को गोली मार दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक लड़की के भाई की तलाश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी, अलीगढ़ में हत्या, भाई ने बहन की हत्या की, ऑनर किलिंग, UP, Honour Killing, Brother Kills Sister, Sister Murder In Aligarh