Uttar Pradesh Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election News) चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. शाम 6 बजे मतदान खत्म होने तक 61.1 फीसदी वोट पड़ा है. जबकि 2017 के चुनाव में 62.4 फीसदी वोटिंग हुई थी यूपी के 16 जिलों में ललितपुर में सबसे ज्यादा और कानपुर में सबसे सुस्त वोटिंग दिखी. हाथरस में 63.14 फीसदी, फिरोजाबाद में 61.89 फीसदी, कासगंज में 63.04 फीसदी, एटा में 65.7 फीसदी, मैनपुरी में 63.66 फीसदी, फर्रूखाबाद मे 59.13 फीसदी, कन्नौज में 61.93 फीसदी और इटावा मे 61.32 फीसदी मतदान हुआ. औरैया में 60.62 फीसदी, कानपुर देहात में 62.40 फीसदी, कानपुर शहर में 59.93 प्रतिशत, जालौन में 59.93 प्रतिशत और झांसी में 63.58 प्रतिशत वोटिंग हुई. ललित में 69.61 फीसदी, हमीरपुर में 62.89 प्रतिशत, महोबा में 64.56 प्रतिशत वोट पड़े. यूपी के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार थे. 16 जिलों में 2.15 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे, जिनमें से 61 फीसदी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
'बीजेपी की पर्ची ही निकल रही है': अखिलेश यादव की पार्टी ने लगाया अनियमितता का आरोप
यूपी में सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इसमें इजाफा देखने को मिला. दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी वोटिंग हुई, जो तीन बजे तक 48.81 फीसदी तक पहुंच गई. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत और 1 बजे तक 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे. इस हिसाब से देखें तो 1 बजे तक पिछली बार के मुकाबले करीब तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है. शाम 5 बजे तक 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सैफई में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज वोट डाला. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी वोटिंग करने के लिए आए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आज NDTV से बातचीत में दावा किया कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनावों के पहले दो चरणों में ही "शतक" पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले के दो चरणों में उनके गठबंधन को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
गौरतलब है कि इस चरण में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान जारी है. बता दें कि इसके लिए शनिवार शाम को ही पोलिंग पार्टियां सभी जिलों में पहुंच गई थीं.
Here are the LIVE Updates on UP Election 2022:
UP: Priyanka Gandhi Vadra,on meeting kin of woman whose body was found at a plot in Unnao, said, "family's saying post mortem report given to them is fake, 2 post mortems were done, both are diff. They're saying few police officials were involved;they don't want aid,but justice." https://t.co/pSZMseXQ02 pic.twitter.com/U3rshJhVXJ
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
यूपी में देर शाम तक विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल वोटिंग प्रतिशत 60.46 फीसदी तक पहुंच गया. हालांकि यह 2017 के मुकाबले करीब दो फीसदी कम है. यूपी में तीसरे चरण मे ं16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ.
यूपी में पिछली बार के मुकाबले कम वोटिंग, शाम 5 बजे तक 57.3 फीसदी मतदान, वर्ष 2017 में इतने वक्त तक 62.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी
BJP leaders are now learning abcd, I want to tell them, "agar Kaka chale gaye toh Baba bhi chale jaenge" (if black farm laws were taken back, Yogi Ji will also go back)... He changed names of everything, now he has been named Baba bulldozer: SP chief Akhilesh Yadav in Ayodhya,UP pic.twitter.com/3btLEhmXQY
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
An Anti-Terrorism Squad (ATS) commando center will be established in Deoband, Kanpur, Bahraich, Rampur, Azamgarh... let jail people stay in jails & send people on bail to jail: BJP president JP Nadda addressing a public meeting in Balrampur, Uttar Pradesh pic.twitter.com/EVUiqvhNvS
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
हाथरस में दोपहर 3 बजे तक 50.15 फीसदी, फिरोजाबाद में औसतन 51.23 फीसदी, कासगंज में 50.75 प्रतिशत, एटा में 53.23 प्रतिशत, मैनपुरी मे 52.44 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 46.19 फीसदी, कन्नौज में औसतन 50.23 प्रतिशत, इटावा में 50.42 प्रतिशत, औरैया में 48.30 प्रतिशत, कानपुर देहात में 47.13 प्रतिशत, कानपुर नगर में 41.15 प्रतिशत, जालौन में 46.87 प्रतिशत, झांसी में 48.52 प्रतिशत, ललितपुर में 59.13 प्रतिशत, हमीरपुर में 50.74 प्रतिशत, महोबा में 51.72 प्रतिशत औसत मतदान दोपहर तीन बजे तक हुआ है.
यूपी विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 48.81% वोटिंग हो चुकी थी.
अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत और 1 बजे तक 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे. इस हिसाब से देखें तो 1 बजे तक पिछली बार के मुकाबले करीब तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है.
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 20, 2022
तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें! pic.twitter.com/Z2LRfBDXJK
समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सपा के एजेंट की पिटाई का आरोप लगाया है. (भाषा)
#UttarPradeshElections2022 | Voters in large numbers arrive at polling booth number 61 to 73 in Kanpur's Chunniganj pic.twitter.com/RIBNdDbJJL
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी से जनता नाखुश है.
Public is unhappy with BJP and this time the elections are about removing it from Uttar Pradesh. They (BJP) are anxious that the public is angry with them, so their language and behaviour has changed: SP chief Akhilesh Yadav in Saifai, Etawah#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/WANjTQVMeB
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ है. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ.
UP BJP chief Swatantra Dev Singh casts his vote a polling booth in Orai of Jalaun district
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
He says, "We should vote for development. Voting being done for able leadership & rule of law. People have been living happily & peacefully for the last 5 yrs."#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/tf05J3rs5g
सैफई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे
मतदान प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं और इसके अलावा 2,235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,069 सूक्ष्म पर्यवेक्षण भी तैनात किये गये हैं. (भाषा)
UP Election 3rd Phase Voting Live: उत्तर प्रदेश में 59 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण में जो 59 विधानसभा क्षेत्रों में है, इसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कुल 8.15% मतदान की सूचना मिली है। सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी, लखनऊ pic.twitter.com/SB4ZAbzKRZ
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
तीसरे चरण में जो 627 उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें राज्य सरकार के मंत्री सतीश महाना (महाराजपुर-कानपुर) एवं आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री (भोगांव-मैनपुरी), पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (हाथरस - सादाबाद) भाजपा से चुनाव मैदान में हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
Kanpur votes in the third phase of Uttar Pradesh Assembly elections
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
59 assembly seats across 16 districts of the state are voting today pic.twitter.com/xc80pfTxzI
I am confident we will witness big victory in this elections. I think that our alliance (Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) & Samajwadi Party) will get around 300 seats: PSP leader Shivpal Singh Yadav#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/FtRKHgmpmf
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
I am confident we will witness big victory in this elections. I think that our alliance (Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) & Samajwadi Party) will get around 300 seats: PSP leader Shivpal Singh Yadav#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/FtRKHgmpmf
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
PSP leader Shivpal Singh Yadav met SP Patron Mulayam Singh Yadav at his residence in Etawah, earlier today
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Shivpal Singh Yadav is contesting the UP Polls from Jaswant Nagar in Etawah district for which voting is to be held today in the third phase of #UPElections2022 pic.twitter.com/3OcxygSLSX
महोबा में ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में दुल्हन मतदान करने बूथ पर पहुंची. इस दौरान दुल्हन गीता ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
#UttarPradeshElections2022 | Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav's brother Abhay Ram Yadav cast his vote in Saifai today
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Samajwadi Party will witness huge win in this elections, he says. pic.twitter.com/xcy8HkXNua
Congress leader Salman Khurshid & his wife and party's candidate from Farrukhabad Sadar, Louise Khurshid vote at a polling booth in the constituency.
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
"Feeling euphoric. Because of Priyanka Gandhi everywhere I went women expressed interest in voting," she says.#UPElections2022 pic.twitter.com/SjEaf5H9bP
अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
Voting begins for the third phase of #UttarPradeshElections; 59 assembly seats across 16 districts of the state going to polls.
- ANI (@ANI) February 20, 2022
Fates of SP chief Akhilesh Yadav, contesting from Karhal and his challenger & BJP candidate Union minister SP Singh Baghel will be sealed today. pic.twitter.com/TZZwCBY01C
जिन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान होगा उनमें करहल भी शामिल है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.