विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

यूपी पुलिस का घिनौना चेहरा, किसान को पेशाब पीने पर किया मजबूर

यूपी पुलिस का घिनौना चेहरा, किसान को पेशाब पीने पर किया मजबूर
ललितपुर / लखनऊ:

पुलिस कई बार आम लोगों के प्रति कितनी बर्बर हो जाती है, इसका एक ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सामने आया है।

ललितपुर जनपद के थाना महरौनी पुलिस का घिनौना चेहरा उस समय सामने आया, जब जमीनी शिकायत पर थाने में बुलाए गए एक किसान को पुलिस इंचार्ज ने न केवल मारा पीटा, बल्कि उसे जबरन मूत्र पिलाकर उससे हजारों की नकदी छीन ली।

इस घटना के बाबत अपना बचाव करते हुए जिले के एसपी ने पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की बात को स्वीकार किया, लेकिन मूत्र पिलाने की पुष्टि न होने की बात कही।

जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया और मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए। इलाके के सीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है और एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com