यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ.
नई दिल्ली:
आज केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सुपर पावर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला भी बोला. कहा कि कांग्रेस को 2019 में अगली हार की तैयारी कर लेनी चाहिए. वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले 4 वर्षों में मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई है, आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक स्तर पर देश सशक्त हुआ है. साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा है.
दूसरी तरफ केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार के पिछले 4 वर्षों का सार 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है.' मोदी सरकार सभी पैमाने पर पूरी तरह फेल रही है.
I congratulate the Prime Minister & his entire cabinet for successful four years in the central government. I have faith that India will emerge as a super power in the world under PM's guidance.Congress must be prepared for another defeat in 2019: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/fk9SGfarnP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2018
दूसरी तरफ केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार के पिछले 4 वर्षों का सार 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है.' मोदी सरकार सभी पैमाने पर पूरी तरह फेल रही है.
The essence of the last 4 years is 'mera bhashan hi mera prashasan hai,' 'only my rhetoric is my governance' & on all parameters the Narendra Modi govt has been an absolute catastrophe: Manish Tewari, Congress on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/Gj1evkhhQC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं