विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

मोतीचंद निकला राहुल, जिसे 10 साल पहले बिछड़ा पति समझकर ले आई घर वो था कोई और; जानें पूरा मामला

महिला ने कहा कि वो 10 साल से अपने पति को तलाश रही है. उसे राहुल को देखकर आभास हुआ कि वो मोतीचंद है.

मोतीचंद निकला राहुल, जिसे 10 साल पहले बिछड़ा पति समझकर ले आई घर वो था कोई और; जानें पूरा मामला
बलिया:

उत्तर प्रदेश के बलिया में दस साल बाद पति से मिली पत्नी कि कहानी में नया मोड़ आया है. जिस विक्षिप्त व्यक्ति को अपना पति समझकर घर ले आयी थी वो कोई और ही निकला. दरअसल शुक्रवार को बलिया जिला अस्पताल में एक महिला जानकी को एक विक्षिप्त व्यक्ति दिखाई दिया था और जानकी उसे अपना पति मोती चंद समझकर घर ले आयी. लेकिन बाद में जब मोतिचंद के शरीर पर पहले का निशान देखा गया तो वो निशान दिखाई नहीं दिया.

जिसके बाद जानकी ने शंका जाहिर कि की मोतिचंद नहीं है. फिर इनके बारे में पता लगाया गया तो मोती चंद नगरा थाना क्षेत्र के राहुल निकले. जिसके बाद राहुल के परिजनों से गांव के प्रधान और कुछ लोगों ने संपर्क किया और राहुल के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया. महिला ने कहा कि वो 10 साल से अपने पति को तलाश रही है. उसे राहुल को देखकर आभास हुआ कि वो मोतीचंद है लेकिन बाद में गांव के लोगों और अन्य संबंधियों ने जब जांच की तो वो मोतीचंद नहीं था. 

ये भी पढ़ें-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: