उत्तर प्रदेश के बलिया में दस साल बाद पति से मिली पत्नी कि कहानी में नया मोड़ आया है. जिस विक्षिप्त व्यक्ति को अपना पति समझकर घर ले आयी थी वो कोई और ही निकला. दरअसल शुक्रवार को बलिया जिला अस्पताल में एक महिला जानकी को एक विक्षिप्त व्यक्ति दिखाई दिया था और जानकी उसे अपना पति मोती चंद समझकर घर ले आयी. लेकिन बाद में जब मोतिचंद के शरीर पर पहले का निशान देखा गया तो वो निशान दिखाई नहीं दिया.
जिसके बाद जानकी ने शंका जाहिर कि की मोतिचंद नहीं है. फिर इनके बारे में पता लगाया गया तो मोती चंद नगरा थाना क्षेत्र के राहुल निकले. जिसके बाद राहुल के परिजनों से गांव के प्रधान और कुछ लोगों ने संपर्क किया और राहुल के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया. महिला ने कहा कि वो 10 साल से अपने पति को तलाश रही है. उसे राहुल को देखकर आभास हुआ कि वो मोतीचंद है लेकिन बाद में गांव के लोगों और अन्य संबंधियों ने जब जांच की तो वो मोतीचंद नहीं था.
ये भी पढ़ें-
- "हमें पेड़ लगाने और पानी बचाने के लिए एक साथ मिलकर करना चाहिए काम ", 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी
- भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित, 5620.22 करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान
- "मणिपुर मुद्दे को जल्द हल नहीं किया, तो...": विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं