विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

चाचा बनाम भतीजा : हाजीपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री पारस ने भी ठोकी ताल, क्या चिराग मान जाएंगे?

पारस की पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वह मौजूदा सांसद हैं.

चाचा बनाम भतीजा : हाजीपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री पारस ने भी ठोकी ताल, क्या चिराग मान जाएंगे?
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस रुख से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अवगत करा दिया गया है.
रालोजपा का इस बयान से एक दिन पहले चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोजपा (रामविलास) ने संकेत दिया था कि उसके नेता भाजपा के समर्थन से हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे.

पारस की पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वह मौजूदा सांसद हैं.

पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हमने भाजपा को इस रुख से अवगत करा दिया है.' उन्होंने कहा कि रालोजपा मजबूती से भाजपा का समर्थन कर रही है और उसे (भाजपा को) रालोजपा के दावे का समर्थन करना चाहिए.

चिराग पासवान के चचेरे भाई और पारस खेमे से जुड़े सांसद प्रिंस राज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी पार्टी रालोजपा, राजग का अभिन्न अंग है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com