विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कोई आश्चर्य नहीं कि वह...

15 जून को गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की मौत के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. 2 दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर इस मुद्दे पर सवाल उठाया था.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कोई आश्चर्य नहीं कि वह...
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

15 जून को गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की मौत के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. 2 दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर इस मुद्दे पर सवाल उठाया था. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था  'कौन जिम्मेदार है' वीडियो में उन्होंने पूछा था, 'भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है. मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा. कौन जिम्मेदार है. धन्यवाद.'

राहुल के ट्वीट का विदेश मंत्री ने गुरुवार को जवाब दिया था. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. किरण रिजिजू  ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब भी भारत के सामने कोई सैन्य चुनौती उत्पन्न होती है ठीक उसी समय यह आदमी सेना पर सवाल उठाता है. कोई आश्चर्य नहीं कि वह जेएनयू जाता है और उन लोगों के साथ बैठता है जो हमारे जवानों की मौत पर जश्न मनाते हैं.'

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले बोल रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को फिर एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर मामले में अक्षमता दिखाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर यह बातें कही हैं और इसके पीछे उन्होंने रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक के उस बयान का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन ने इस हमले के लिए पहले से साजिश रच रखी थी. 

VIDEO:गालवान हिंसा पर बोले राहुल गांधी- वीरों को निहत्था खतरे की ओर किसने भेजा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com