![मंडला पूजा से पहले सबरीमला में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई मंडला पूजा से पहले सबरीमला में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई](https://c.ndtvimg.com/2023-12/29a19smo_india_625x300_27_December_23.jpg?downsize=773:435)
केरल के सबरीमला में स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर में बुधवार सुबह अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि इस पहाड़ी मंदिर में शुभ मंडला पूजा होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. मंदिर परिसर ‘सन्निधानम' में अपने सिर पर ‘इरुन्मुदिकेट्टू' की पवित्र पोटली लिए और ‘‘स्वामी शरणम अयप्पा'' मंत्रों का जाप करते हुए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
भक्तों की भीड़ मंडला पूजा की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रही है, जो भगवान अयप्पा मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण के समापन का प्रतीक है.
भगवान अयप्पा की पवित्र ‘थंका अंकी' (सुनहरी पोशाक) के साथ एक शोभायात्रा मंगलवार शाम को यहां पहाड़ी मंदिर पहुंची थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं