उज्जैन के कई इलाकों में तनाव को देखते हुए पुलिसबलों को तैनात किया गया है
उज्जैन:
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार रात एक धार्मिक जुलूस को निकालने पर पाबंदी लगाए जाने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और वहां मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
इस पथराव में जिला कलेक्टर समेत तीन अधिकारी घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्के बल प्रयोग का सहारा लेना पड़ा और बेकाबू लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि रात के बाद से हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसबल को तैनात रखा गया है। रैपिड एक्शन फोर्स को भी मुस्तैद रखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं