बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन तोड़कर हिंदुत्व से नाता तोड़ लिया है। उद्धव ने कहा कि वह कभी भी बीजेपी को दूसरे राज्यों में तकलीफ नहीं देते हैं, तो फिर महाराष्ट्र में शिवसेना को क्यों तकलीफ दी गई।
उद्धव ने कहा कि गठबंधन टूटने की वजह से जनता में गुस्सा है और बगावत करने वाले अपनी गलती समझ जाएं। मोदी लहर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लहर के भ्रम में न रहें, अगर कोई लहर होती, तो हालिया उपचुनावों में बीजेपी क्यों हारी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह इस बार शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाकर ही दिखाएंगे।
उद्धव ने दावा किया कि बीजेपी ने पहले से ही गठबंधन को तोड़ने का फैसला कर रखा था। उन्होंने कहा कि शिवसेना का प्रमुख होने के नाते उन्होंने आखिर तक गठबंधन को बचाने का प्रयास किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं