रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि दो तिहाई से ज्यादा पूर्व सैनिकों को ओआरओपी एरियर दे दिया गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि होली से पहले सारे पूर्व सैनिकों को एरियर दे दिया जाए।
पूर्व सैनिकों का एक धड़ा अब तक असंतुष्ट
करीब 13 लाख पेंशनर को 2,293 करोड़ रुपये एरियर के तौर पर दिए गए हैं। सरकार ने पूर्व सैनिकों की चार दशक पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को पिछले साल 5 सितंबर को माना था। इसको लेकर 7 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। वैसे सरकार भले ही ओआरओपी लागू करने के लिए अपनी पीठ थपाथपा रही है लेकिन पूर्व सैनिकों का एक घड़ा अभी भी इससे खुश नहीं है। वह अपनी मांग को लेकर पिछले नौ महीने से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहा है।
पूर्व सैनिकों का एक धड़ा अब तक असंतुष्ट
करीब 13 लाख पेंशनर को 2,293 करोड़ रुपये एरियर के तौर पर दिए गए हैं। सरकार ने पूर्व सैनिकों की चार दशक पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को पिछले साल 5 सितंबर को माना था। इसको लेकर 7 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। वैसे सरकार भले ही ओआरओपी लागू करने के लिए अपनी पीठ थपाथपा रही है लेकिन पूर्व सैनिकों का एक घड़ा अभी भी इससे खुश नहीं है। वह अपनी मांग को लेकर पिछले नौ महीने से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं