विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, एके 47 और ग्रेनेड भी बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, एके 47 और ग्रेनेड भी बरामद
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकियों शाहिद और फ़याज़ के पास से एके-47 और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.

वहीं आज प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियातन श्रीनगर के कुछ स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के पुराने क्षेत्र नौहट्टा में कर्फ्यू लगाया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है.

हुर्रियत समूह के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख ने कहा कि वह नौहट्टा की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए प्रतिबंधों को दरकिनार करेंगे. मीरवाइज को श्रीनगर में उनके निवास स्थान निगीन में नजरबंद रखा गया है।

घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद की वजह से लगातार 112वें दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है. घाटी में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित शभी शैक्षिणक संस्थान बंद हैं.

गौरतलब है कि घाटी में नौ जुलाई से शुरू अशांति में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

(इनपुट्स IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जैश-ए-मोहम्मद, बारामूला, Jammu Kashmir, Terrorists Arrested, Baramulla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com