विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

'ईद-ए-मिलाद' के जुलूस के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, दो घायल

'ईद-ए-मिलाद' के जुलूस के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, दो घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
श्रीनगर: श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर अनंतनाग में 'ईद-ए-मिलाद' के जुलूस के दौरान आतंकियों ने पुलिस के एक दल पर गोलीबारी कर दी, जिसमें एक अधिकारी और एक कांस्टेबल घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी गूरिवां में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान उस समय हुई जब पुलिस दल कानून और व्यवस्था को बनाए रखने रखने के लिए नियमित ड्यूटी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी बिजबेहरा इरशाद अहमद और एक कांस्टेबल घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का बाकी ब्यौरा मिलना अभी बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, अनंतनाग, ईद-ए-मिलाद, आतंकी, पुलिस अधिकारी घायल, Srinagar, Anantnag, Eid-e-Milad, Terrorist, Police Officer Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com