विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे दो शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने यह जानकारी दी. रोहतक पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों की पहचान अशोक और राजेंद्र के रूप में की गई

अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे दो शख्स गिरफ्तार
फाइल फोटो
नई दिल्ली: हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर आए भाजपा प्रमुख अमित शाह के सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले दो व्यक्तियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. रोहतक पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों की पहचान अशोक और राजेंद्र के रूप में की गई.  ये रोहतक के एक गांव के रहने वाले हैं. दोनों युवकों ने दो और तीन अगस्त की दरमियानी रात रोहतक के तिलयार झील पर्यटन परिसर में सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने की कोशिश की जहां शाह ठहरे हैं. रोहतक के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने आज शाम बताया कि दोनों व्यक्ति नशे में धुत थे. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़कर भाजपा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की. हालांकि बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे की पहली पंक्ति पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले - लोकतंत्र में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी

दोनों से पूछताछ की जा रही है. अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में उचित कानूनी धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस कार में सवार होकर वे यहां तक पहुंचे थे उसे भी कब्जे में ले लिया गया है.

Video :गुजरात राज्यसभा चुनाव में नोटा का विकल्प
नैन ने बताया कि शाह के रोहतक में तीन दिन रूकने के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस सतर्क थी और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com