Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में कुछ दिनों से लगातार दूषित जल की आपूर्ति होने के कारण पिछले दो दिन में डेढ़ सौ से अधिक लोग उल्टी व दस्त के शिकार हो गए हैं।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि मथुरा, वृंदावन रोड पर स्थित अक्रूर गांव में जिस पाइप लाइन से पेयजल की सप्लाई हो रही थी, वह एक गौशाला द्वारा जमा किए गए गोबर के ढेर के नीचे से गुजर रही थी। किसी प्रकार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और सड़े हुए गोबर से प्रदूषित हुआ पेयजल लगातार सप्लाई किया जाता रहा।
उन्होंने बताया कि संभवत: गांव की दो बच्चियों डेढ़ वर्षीय दीप्ति व छह साल की गुड्डी की मौत भी इसी वजह से हुई हो। मामले की जांच कराई जाएगी।
घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अवनीश कुमार शर्मा आदि अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा मरीजों के बारे में जानकारी हासिल कर बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
People Falls Ill After Drinking Contaminated Water, Contaminated Water Mathura, मथुरा में दूषित पानी, दूषित पानी पीने से लोग बीमार