फाइल फोटो
कोलकाता:
तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल को आज मस्तिष्क आघात के बाद यहां के एक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेले वूए अस्पताल के अधिकारी पी टंडन ने बताया, 'उन्हें (पॉल को) अपराह्न 4 बजे अस्पताल लाया गया। उसके बाद एमआरआई किया गया और पता चला कि वह मस्तिष्क आघात के शिकार हैं। उन्हें आईसीसीयू में भर्ती किया गया है और वह 72 घंटे तक डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे।'
इससे पहले जुलाई में पॉल (55) का रक्तचाप अचानक बढ़ने के कारण उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं