विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

जनजातीय बच्चों का म्यूजिकल बैंड एकता दिवस पर केवड़िया में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया जाएंगे और एकता दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान आदिवासी बच्चों का एक म्‍यूजिकल बैंड प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति देगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

जनजातीय बच्चों का म्यूजिकल बैंड एकता दिवस पर केवड़िया में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देगा
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया जाएंगे और एकता दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान आदिवासी बच्चों का एक म्‍यूजिकल बैंड प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति देगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री वहां एकता दिवस परेड में भी भाग लेंगे और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फाउंडेशन कोर्स कर रहे, विभिन्न सिविल सेवाओं से संबंधित प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि केवड़िया में आयोजित समारोह के दौरान बनासकांठा जिले के अंबाजी कस्बे के आदिवासी बच्चों का एक म्‍यूजिकल बैंड प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति देगा और अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करेगा। ये बच्चे कभी अंबाजी मंदिर में भीख मांगते थे.

इस बैंड में शामिल बच्चों ने इसी साल 30 सितम्‍बर को प्रधानमंत्री के अंबाजी दौरे के दौरान भी प्रस्तुति दी थी। उन्होंने अपने संगीत से प्रधानमंत्री के अंबाजी पहुंचने पर उनका स्‍वागत किया था. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उस वक्त न केवल युवा बैंड के प्रदर्शन की सराहना की बल्कि उसका आनंद भी लिया था.

पीएमओ ने कहा कि ऐसे असाधारण संगीत कौशल सीखने वाले इन जनजातीय बच्चों की कहानी बताने लायक है क्योंकि ये बच्चे कभी अपनी बुनियादी जरूरतों और शिक्षित होने का मौका पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अक्सर अंबाजी मंदिर के पास भीख मांगते थे.

बयान में बताया कि अंबाजी में स्थित श्री शक्ति सेवा केंद्र नामक एक स्थानीय गैर-सरकारी समूह ने इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए न केवल इनके साथ काम किया बल्कि उनके कौशल को भी पहचाना.

प्रधानमंत्री ने इस युवा बैंड को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केवड़िया आमंत्रित किया है ताकि वे भी ऐतिहासिक दिन पर कार्यक्रम में भाग ले सकें और प्रदर्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें:- 
Exclusive : बजरंग दल के नेता ने कथित तौर पर 'मुस्लिमों का डर' दिखा किसानों से सस्ते में खरीदी कई एकड़ जमीन
''सेना से गैर-कानूनी काम कराना चाहते थे इमरान'' : अक्सर छिपकर रहने वाले ISI Chief ने सामने आकर लगाया आरोप  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com