रेल भाड़े में इजाफे के मुद्दे पर राजनीतिक विरोधियों के हमले के बाद नरेंद्र मोदी सरकार अपने सबसे पुराने सहयोगी शिवसेना के निशाने पर आ गई है। पार्टी ने किरायों में हुई इस बढ़ोतरी पर कहा कि 'ट्रेन ने आम आदमी को कुचल दिया' है।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के आज के संपादकीय में कहा गया है, 'रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने पहली बार जबर्दस्त वृद्धि की और ट्रेन को आम आदमी पर चढ़ा दिया है।' यह उल्लेख करते हुए कि लोगों ने बढती महंगाई से खुद को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को वोट दिया था, संपादकीय में कहा गया है 'लेकिन, रेल मंत्री ने यात्री किराया 14 प्रतिशत और मालभाड़ा 6.5 प्रतिशत बढ़ा दिया। मुंबई उपनगर के मुसाफिरों को भाड़े में 100 फीसदी बढ़ोतरी का सामना करना होगा।'
सरकार के प्रतिकूल फैसले से चिंतित शिवसेना ने कहा है कि केंद्र ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र में विपक्ष को 'हम पर हमला के लिए एक औजार' दे दिया है।
संपादकीय में कहा गया है, 'नयी सरकार को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि अतीत में कैसे उसने पूर्व की कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी। उसे रेलवे की कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करना चाहिए।' साथ ही कहा गया है कि 'लोगों को उम्मीद है कि यह अंतिम वृद्धि होनी चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं