विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

ट्रेन पटरी से उतरने की घटनाएं : रेलमंत्री ने एनआईए से जांच की मांग की

ट्रेन पटरी से उतरने की घटनाएं : रेलमंत्री ने एनआईए से जांच की मांग की
रेलमंत्री सुरेश प्रभु
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं में तोड़फोड़ की आशंका का संकेत देते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने इन दुर्घटनाओं की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से विस्तृत जांच कराने की मांग की है. गृहमंत्री को 23 जनवरी को लिखे पत्र में प्रभु ने हाल की ट्रेन दुर्घटनाओं के मामलों की एनआईए से जांच कराने की मांग की है और इस संदर्भ में बाहरी तत्वों की ओर से आपराधिक गतिविधि की आशंका की छह घटनाओं का उल्लेख किया.

अपने पत्र में प्रभु ने आंध्रप्रदेश कुनेरू स्टेशन पर हीराखंड एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना, दो मालगाड़ियों के कोरापुट-किरंदुल खंड पर पटरी से उतरने, घोड़ासहन स्टेशन पर कूकर बम की घटना, 1 जनवरी को कानपुर के पास पटरी को गहराई तक काटे जाने की घटना का पता चलने और बरौनी-समस्तीपुर स्टेशनों के बीच रेल पुल पर पटरियों को बाधित करने की घटनाओं का उल्लेख किया.

कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने और करीब 150 लोगों के मारे जाने की घटना का उल्लेख करते हुए रेल मंत्री ने कहा, ‘‘बिहार पुलिस ने एक साजिश का पता लगाया था कि देश में कुछ लोगों को रेल की पटरियों में तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है ताकि ट्रेन पटरी से उतरे और कानपुर के पास दुर्घटना में इनके शामिल होने की संभावना है.
(भाषा की रिपोर्ट के अनुसार)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेल दुर्घटनाएं, एनआईए, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, Railway Minister Suresh Prabhu, Rail Accidents, NIA, Home Minister Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com